दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस में सक्रिय ड्रग सिंडिकेट का हुआ भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस इलाके में सक्रिय एक ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 2,360 ट्रैमाडोल कैप्सूल और 135 बोतल कोडीन सिरप बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि बरामद की गई दवाओं की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत ₹1 लाख से अधिक है।