दिल्ली यूनिवर्सिटी ने हिंदी पत्रकारिता में MA को दी मंज़ूरी, 2025-26 में शुरू होगा कोर्स
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर दिल्ली यूनिवर्सिटी ने हिंदी पत्रकारिता में मास्टर डिग्री कोर्स शुरू करने को मंज़ूरी दी है। यह कोर्स 2025-26 शैक्षणिक सत्र से शुरू होगा। यूनिवर्सिटी के अधिकारी ने बताया कि यह कोर्स हिंदी विभाग के तहत संचालित होगा और कला संकाय का हिस्सा होगा, यह कोर्स यूनिवर्सिटी के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम ढांचे के अनुरूप तैयार किया गया है।