दिल्ली से गुरुग्राम के बीच ज़मीन के नीचे बनेगी सड़क, 15 मिनट में पूरा होगा 30 किमी का सफर
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्ली से गुरुग्राम के बीच टनल रोड बनाने की योजना पर विचार हो रहा है और जल्द ही इसका काम शुरू हो सकता है। गडकरी ने कहा कि यह टनल दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से गुरुग्राम तक जाएगी और 30 किलोमीटर की यात्रा 15 मिनट में पूरी होगी।