दिल्ली सिंचाई विभाग में ₹4.6 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में इंजीनियर व ठेकेदार हुआ गिरफ्तार
दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण विभाग में ₹4.6 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी के आरोप में एक निलंबित एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। एसीबी के मुताबिक, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और ठेकेदार ने ऐसे निर्माण कार्यों के लिए ₹4.6 करोड़ से अधिक के भुगतान करवाए जो कभी हुए ही नहीं।