दिल्ली सरकार ने कृत्रिम बारिश की योजना टाली, मॉनसून के बाद हो सकती है दोबारा प्रस्तावित

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए प्रस्तावित अपनी पहली कृत्रिम बारिश योजना फिलहाल टाल दी है। यह ट्रायल 4-11 जुलाई के बीच होना था जिसे मॉनसून के बाद किया जा सकता है। ₹3.21 करोड़ की इस परियोजना के तहत उत्तर-पश्चिम और बाहरी दिल्ली में सिल्वर आयोडाइड, नमक आदि के मिश्रण को विमान से बादलों में छोड़ा जाना था।

Load More