दूल्हे की पिता की बात सुन अलवर में घराती करने लगे वाहवाही, कहा- ऐसा घर सभी को मिले

प्रतापसिंहपुरा (अलवर) निवासी ब्रह्मप्रकाश यादव ने दहेज के खिलाफ एक अनोखा कदम उठाया है। उन्होंने बेटे की शादी में आए दहेज का सामान और कैश लेने से मना कर दिया और बतौर नेग केवल ₹1 लिया। गौरतलब है, उनके बेटे इंजीनियर हैं और उसका ₹27 लाख का पैकेज है। दहेज न लेने की बात इलाके में चर्चा का विषय है।

Load More