दिलजीत के सपोर्ट में उतरे जसबीर जस्सी, बोले- देश के 80% गाने पाकिस्तानी हैं

पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस हानिया आमिर संग 'सरदारजी 3' फिल्म में काम करने को लेकर हुए विवाद पर दिलजीत दोसांझ का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, "हमारे देश के 80 प्रतिशत गाने पाकिस्तानी हैं। कभी संगीत चुराया गया, कभी बोल...अब बताओ, उन गानों का क्या करेंगे?" बकौल जसबीर, सिर्फ एक कलाकार को टारगेट करना सही नहीं है।

Load More