दिलजीत दोसांझ ने बताया शकीरा ने 'मेट गाला' में कृपाण अंदर ले जाने में कैसे की थी उनकी मदद
अभिनेता-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला में कृपाण ले जाने का किस्सा सुनाया है। उन्होंने कहा, "शकीरा मुझसे आगे थीं...उनकी ड्रेस पर बहुत सारे मेटल के पिन वगैरह लगे हुए थे...वह मेटल डिटेक्टर से गुज़रीं तो वह बजने लगा...मेरे हाथ में कृपाण था तो मैं भी उनके साथ ही आगे बढ़ गया।" बकौैल दिलजीत, उनकी चेकिंग ही नहीं हुई।