देव दिवाली के दिन कहां और कितने दीये जलाने की है मान्यता?
देव दिवाली का पर्व देवउठनी एकादशी से आरंभ हो जाता है और इसका समापन कार्तिक पूर्णिमा के दिन होता है। मान्यता के अनुसार, इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा कर अखंड दीपक जलाना चाहिए। वहीं, तुलसी के पौधे के पास, घर के आसपास बने मंदिरों में एक-एक और बेलपत्र व पीपल के पेड़ के नीचे भी एक-एक दीपक जलाना चाहिए।