दिवाली तक ₹1,20,000 होंगे चांदी के भाव, क्या अभी है सिल्वर में निवेश का मौका?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, चांदी की कीमत दिवाली तक ₹1.20 लाख तक पहुंच जाएगी। बकौल एक्सपर्ट्स, सोने की तुलना में चांदी अब भी सस्ता विकल्प है जिससे इसमें बेहतर रिटर्न की संभावना बनती है। वहीं, मेहता इक्विटीज़ के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कालंत्री ने बताया, "गोल्ड-सिल्वर रेशियो 107 से गिरकर 95 हो गया है...निवेशक चांदी को ज़्यादा तरजीह दे रहे हैं।"

Load More