देश के इन रेलवे स्टेशनों पर तौला जाएगा सामान, क्या है AC और अन्य क्लास की लगेज लिमिट?
वरिष्ठ अधिकारी हिमांशु शुक्ला ने बताया है कि रेलवे एनसीआर ज़ोन में लखनऊ चारबाग, प्रयागराज जंक्शन, बनारस, कानपुर सेंट्रल, मिर्ज़ापुर, अलीगढ़, गोविंदपुरी और इटावा जैसे स्टेशनों पर वज़न तौलने के लिए मशीनें लगाएगा। एसी फर्स्ट क्लास में वज़न की लिमिट 70-किलोग्राम तक है जबकि सेकेंड एसी की 50-किलोग्राम तक, स्लीपर क्लास की 40-किलोग्राम और जनरल क्लास की 35-किलोग्राम तक है।