देश के इस यूटी में नहीं है एक भी सांप और कुत्ता, कहा जाता है स्नेक फ्री स्टेट
फ्लोरा ऐंड फौना ऑफ लक्षद्वीप के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप देश का इकलौता ऐसा यूटी है जहां एक भी सांप नहीं पाया जाता है और इसे स्नेक फ्री स्टेट भी कहा जाता है। लक्षद्वीप अपनी विशिष्ट भौगोलिक और पर्यावरणीय स्थितियों के कारण सांपों से मुक्त है। इसके अलावा यहां एक भी कुत्ता नहीं पाया जाता है।