देश का वस्तु-सेवा निर्यात चालू वित्त वर्ष में $1,000 बिलियन पहुंचने का है अनुमान: FIEO
भारतीय निर्यात संगठन महासंघ (फियो) के मुताबिक, देश का कुल वस्तु एवं सेवा निर्यात चालू वित्त वर्ष में $1,000 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है। बकौल फियो, इसके साथ भारत के विभिन्न देशों के साथ किए जा रहे मुक्त व्यापार समझौतों से देश के निर्यात को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। वित्त वर्ष 2024-25 में कुल निर्यात $824.9 बिलियन था।