देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के ड्राइवर को मिलती ₹4 लाख/माह सैलरी

रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की हाई-एंड बुलेटप्रूफ कार चलाने वाले पर्सनल ड्राइवर की मासिक सैलरी ₹4 लाख+ है। बकौल रिपोर्ट्स, अंबानी परिवार को सुविधाएं देने वाली एजेंसियों के ड्राइवर्स को हाई-प्रेशर की स्थिति में प्रबंधन, ऐंटी-सर्विलांस तकनीक, आर्मर्ड लग्ज़री वाहनों को हैंडल करने और इमरजेंसी में बचाव व सुरक्षा की ट्रेनिंग दी जाती है।

Load More