देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने दिया झटका! FD पर घटाया ब्याज

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी कम समय वाली एफडी पर ब्याज घटा दिया है। यह कटौती आम और वरिष्ठ नागरिक दोनों के लिए लागू है। नई कटौती के मुताबिक, जनरल नागरिकों के लिए 46 से 179 दिनों की एफडी पर पहले ब्याज दर 5.05% थी जो घटकर 4.9% हो गई है।

Load More