देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों का आंकड़ा पहुंचा 4000 के पार; राज्यवार सूची हुई जारी
स्वास्थ्य मंत्रालय के 3 जून को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 4,026 हो गई है। केरल में सर्वाधिक 1,416 सक्रिय मामले हैं। इसके बाद महाराष्ट्र (494), गुजरात (397), दिल्ली (393) और पश्चिम बंगाल (372) का स्थान है। देश में जनवरी-2025 से अब तक कुल 37 कोरोना वायरस संबंधी मौतें हुई हैं।