दुश्मन को पता भी नहीं चलेगा और तबाही मचा देगी यह मिसाइल, DRDO ने किया सफल परीक्षण

डीआरडीओ और भारतीय वायुसेना ने बियॉन्ड विज़ुअल रेंज हवा-से-हवा में मार करने वाली स्वदेशी मिसाइल (बीवीआरएएएम) 'अस्त्र' का सफल परीक्षण किया है। स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी (आरएफ) सीकर से लैस इस मिसाइल को ओडिशा के तट से सुखोई-30 एमके-1 लड़ाकू विमान से प्रक्षेपित किया गया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अस्त्र बीवीआरएएएम की मारक क्षमता 100 किलोमीटर से अधिक है।

Load More