दोषियों को ढूंढकर सरकार ऐसी कार्रवाई करे जो कल्पना से परे हो: पहलगाम हमले पर रजनीकांत
ऐक्टर रजनीकांत ने पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए चेन्नई में कहा है कि दुश्मन जानबूझकर कश्मीर में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर की शांति भंग कर दी है, केंद्र सरकार को दोषियों को ढूंढकर ऐसी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जो कल्पना से परे हो।