दोस्ती और फिर शराब ऐसे हत्या को अंजाम देता था संदीप; बेटी की मौत के बाद बना था 'साइको किलर'
ट्रक ड्राइवरों की हत्या करने वाला 'साइको किलर' संदीप पहलवान रविवार रात को यूपी में मुठभेड़ में मारा गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, संदीप की बेटी की 2013 में सड़क हादसे में मौत हुई थी जिसके लिए वह ट्रक ड्राइवर को ज़िम्मेदार मानता था। वह हाईवे पर ड्राइवरों से पहले दोस्ती कर उन्हें खाना व शराब पिलाकर उनका भरोसा जीतता था।