देहरादून में वित्त मंत्री का फर्ज़ी वीडियो देखकर शख्स ने किया निवेश, हुई ₹66 लाख की ठगी
देहरादून (उत्तराखंड) में एक शख्स के साथ निवेश के नाम पर ₹66 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल, शख्स ने निवेश के लिए गूगल पर सर्च किया था और फेसबुक पर 'जूडाह मुराजिक' नामक पेज पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का वीडियो चल रहा था जिसे देखकर शख्स ने निवेश किया और ठगी का शिकार हो गया।