दक्षिण कोरिया ने स्कूल के क्लासरूम में फोन के इस्तेमाल पर लगाया प्रतिबंध
दक्षिण कोरिया ने बुधवार को एक बिल पास कर स्कूल के क्लासरूम में मोबाइल फोन व दूसरे डिजिटल डिवाइस के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। युवाओं पर सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभावों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। संसद में पारित किए गए बिल के मुताबिक इस बैन को अगले साल मार्च से लागू किया जाएगा।