दर्शकों का दोष नहीं, हम वही इमेज दिखा रहे थे: 'सीरियल किसर' के टैग पर इमरान हाशमी

अभिनेता इमरान हाशमी ने उन्हें 'सीरियल किसर' का टैग दिए जाने पर हाल ही में कहा है, "मैं इसके लिए दर्शकों को दोष नहीं देता। मेरे करियर के 7-8 साल करीब 2009 तक वह मेरी इमेज थी।" उन्होंने कहा, "फिल्म निर्माता और मैं...मेरी यही इमेज दिखा रहे थे।" बकौल इमरान, उस समय किसिंग सीन करना 'खराब' माना जाता था।

Load More