दशहरा किसी धर्म से नहीं जुड़ा: लेखिका बानू मुश्ताक को आमंत्रित करने के फैसले पर सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रसिद्ध कन्नड़ लेखिका बानू मुश्ताक को इस वर्ष के मैसूरु दशहरा के उद्घाटन के लिए आमंत्रित करने के राज्य सरकार के फैसले का बचाव करते हुए कहा है, "यह एक गैर-धार्मिक त्योहार है।" सिद्धारमैया ने कहा, "हर कोई दशहरा नाद उत्सव मनाता है इसलिए इसका उद्घाटन बानू मुश्ताक द्वारा किया जाना उचित है।"

Load More