'दामिनी' फिल्म का नाम मेरे रोल पर था लेकिन सभी को सनी के डायलॉग याद रहे: मीनाक्षी शेषाद्रि
ऐक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि सिंगिंग रिऐलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' में शिरकत करती नज़र आएंगी। उन्होंने शो पर कहा, "मुझे 'दामिनी' (1993) फिल्म के लेखक और निर्देशक से शिकायत है...'दामिनी' मेरा नाम था लेकिन डायलॉग कौनसे याद रह गए? सनी (देओल) पाजी के।" मीनाक्षी ने पूछा, "अगर वे डायलॉग मुझे दिए गए होते तो क्या मैं उन्हें नहीं बोल पाती?"