दिग्गज म्यूज़िक डायरेक्टर सपन सेनगुप्ता का 90 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

1960-70 के दशक में कई फिल्मों में संगीत देने वाले दिग्गज म्यूज़िक डायरेक्टर सपन सेनगुप्ता का मुंबई में 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनकी बेटी शिल्पी घोष ने 'टीओआई' को बताया कि वह जनवरी से ही बीमार थे। बकौल शिल्पी, 1957 में प्लेबैक सिंगर बनने की उम्मीद से उनके पिता सपन बॉम्बे चले गए थे।

Load More