दिनभर के काम के बाद 'रिंकिया के पापा' गाना गाते दिखे 'आप' नेता, विधायक ने शेयर किया वीडियो
दिल्ली के 'आप' विधायक नरेश बाल्यान ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का 'रिंकिया के पापा' गाना गाते 'आप' नेताओं का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, "हमारे मनोज तिवारी से भले ही राजनीतिक मतभेद हैं...लेकिन जब भी दिनभर के काम और...थकान के बाद सब साथ बैठते हैं तो उनका गाना हमारा मनोरंजन कर फ्रेश होने का अनुभव देता है।"