'दिल्ली के मातोश्री' से कंट्रोल होगी शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार: फडणवीस

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है, "शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार मातोश्री (मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का मुंबई स्थित निजी आवास) से नहीं बल्कि 'दिल्ली के/की मातोश्री' से नियंत्रित होगी।" उन्होंने राज्य के पालघर में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। गौरतलब है, मराठी शब्द मातोश्री का अर्थ 'मां' होता है।

Load More