दिल्ली में पहली बार आग बुझाने के लिए किया गया रोबोट का इस्तेमाल, सामने आया वीडियो

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने रविवार को आग बुझाने में पहली बार रोबोट का इस्तेमाल किया। रोबोट व दमकल के 23 वाहनों की मदद से समयपुर बादली में प्लास्टिक के एक तीन-मंज़िला गोदाम में लगी आग बुझाई गई। गौरतलब है, बीते महीने मुंडका आग हादसे में 27 लोगों की मौत के बाद डीएफएस में रोबोट शामिल किए गए थे।

Load More