दिल्ली में हुआ आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन का उद्घाटन, सीएम बोले- 3 रेड लाइट से मिलेगी मुक्ति
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन (आश्रम फ्लाईओवर से डीएनडी फ्लाईओवर तक) का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, "इसके चलते लोगों को ट्रैफिक जाम और 3 रेड लाइट से मुक्ति मिलेगी...नोएडा से एम्स तक फर्राटे से पहुंचा जा सकेगा।" कनेक्टिंग रोड के निर्माण के चलते 2-माह से बंद आश्रम फ्लाईओवर आज शाम 5 बजे से खुलेगा।