दिल्ली मेट्रो के 20 साल हुए पूरे, कश्मीरी गेट से वेलकम स्टेशन तक चलाई गई विशेष ट्रेन
दिल्ली मेट्रो ट्रेन के परिचालन के 20 वर्ष पूरे होने पर डीएमआरसी ने शनिवार को 'रेड लाइन' पर कश्मीरी गेट से वेलकम स्टेशन तक 6 कोच वाली एक विशेष ट्रेन चलाई। एक अधिकारी ने कहा, "यह डीएमआरसी के लिए रोमांचक उपलब्धि है।" गौरतलब है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2002 में पहली मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया था।