दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के 2 बेडरूम वाले घर की तस्वीर आई सामने
अमेरिकी लेखक वॉल्टर आइज़क्सन ने टेक्सस (अमेरिका) के बोका चीका स्थित दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के 2 बेडरूम वाले घर की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में उनके घर के किचन और लिविंग-रूम की झलक दिख रही है। $231 बिलियन की संपत्ति वाले मस्क ने पिछले साल बताया था कि उन्होंने अपने सभी घर बेच दिए हैं।