दुनिया में सबसे लंबी नाक वाले तुर्किये के शख्स का हार्ट अटैक से 75 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

दुनिया में सबसे लंबी नाक (8.8 सेंटीमीटर) वाले तुर्किये के मेहमत ओज़्यूरिक का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और बताया कि मेहमत की सर्जरी होने वाली थी और इससे पहले उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया। मेहमत के बेटे ने कहा, "मेरे पिता दयालु इंसान थे।"

Load More