दुबई में ट्रैफिक सिग्नल्स पर चॉकलेट और एक नोट के साथ अपना रेज़्यूमे छोड़ रहा शख्स

दुबई में नवर मौखलालाती नामक शख्स ने ऑनलाइन जॉब ना मिल पाने के बाद ट्रैफिक सिग्नल्स पर चॉकलेट और एक नोट के साथ अपना रेज़्यूमे रखना शुरू किया है। नोट में लिखा हुआ है, "अगर आप नौकरी लगवाने में मेरी मदद करते हैं तो मैं आपका आभारी रहूंगा...मैं कामना करता हूं कि आपका दिन प्यार और खुशी के साथ बीते।"

Load More