देश का विदेशी मुद्रा भंडार $205 करोड़ घटकर $417.99 अरब रह गया

आरबीआई ने बताया है कि 17 मई को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार $205 करोड़ की गिरावट के साथ $417.99 अरब रह गया। इस दौरान यूरो, पाउंड और डॉलर में रखे जाने वाले फॉरेन करेंसी असेट्स $203 करोड़ घटकर $390.19 अरब रह गए। वहीं, आरक्षित स्वर्ण भंडार $23.02 अरब के स्तर पर अपरिवर्तित रहा।

Load More