देश की सबसे गहरी 'मेट्रो वेंटिलेशन शाफ्ट' बनकर तैयार हुई, 15 मंज़िला इमारत के बराबर है गहरी

कोलकाता मेट्रो की पूर्वी-पश्चिमी लाइन पर 43.5 मीटर गहरी भारत की सबसे गहराई वाली वेंटिलेशन शाफ्ट बनाई गई है, जो किसी 15 मंज़िला इमारत के बराबर है। गौरतलब है कि भूमिगत मेट्रो निर्माण में वेंटिलेशन शाफ्ट आपातस्थिति में निकास द्वार के रूप में भी काम करते हैं। इसके अलावा इसका प्रयोग एयर सर्कुलेशन के लिए भी किया जाता है।

Load More