देश में सामने आए कोविड-19 के 7,350 नए मामले, 24 घंटों में 202 मौतें दर्ज
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 7,350 नए मामले सामने आए जबकि 7,973 लोग रिकवर हुए हैं। इस दौरान 202 लोगों की संक्रमण से मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 4,75,636 हो गई है। वहीं, कुल 3,41,30,768 लोग संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं और सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 91,456 है।