धोनी के आउट होते ही वायरल हुई लड़की को स्विगी इंस्टामार्ट और YES Madam से मिलीं डील्स

आरआर के खिलाफ सीएसके के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एमएस धोनी के आउट होने पर गुस्से वाला रिऐक्शन देने को लेकर वायरल हुईं आर्यप्रिया भुयान को ब्रैंड डील्स मिलने लगी हैं। उन्होंने कोलैबोरेशन के लिए स्विगी इंस्टामार्ट के मेसेज का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक वीडियो में उन्होंने 'येस मैडम' से फ्री कोरियन क्लीनअप मिलने की भी जानकारी दी।

Load More