धूपबत्ती और मोमबत्ती की वजह से चीन के मंदिर में लगी आग

चीन के जियांगसू प्रांत के झांगजिगांग इलाके में वेंगचांग मंदिर में आग लग गई जिसका वीडियो सामने आया है। लकड़ी से बने इस मंदिर में कथित तौर पर ठीक तरह से धूपबत्ती और मोमबत्ती न जलाने की वजह से आग लगी थी। बकौैल रिपोर्ट्स, आग इतनी तेज़ थी कि लपटें और धुआं दूर-दूर तक फैल गए।

Load More