ध्रुव राठी के पैरडी अकाउंट से ओम बिरला की बेटी पर किया गया 'फर्ज़ी पोस्ट', राठी पर एफआईआर दर्ज
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि के यूपीएससी क्लियर करने के बारे में भ्रामक पोस्ट को लेकर यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ महाराष्ट्र की साइबर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। X पर राठी के पैरडी अकाउंट पर लिखा गया था कि अंजलि ने परीक्षा दिए बिना यूपीएससी क्लियर की। अंजलि के कज़न की शिकायत पर एफआईआर हुई है।