धर्म पूछकर गोली मारने वाले किसी मज़हब के पैरोकार हो सकते हैं?: पहलगाम हमले पर कुमार विश्वास
पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर कवि कुमार विश्वास ने X पर लिखा है, "धर्म पूछकर निरपराध पर्यटकों को गोली मारने वाले किसी मज़हब के पैरोकार हो सकते हैं?" उन्होंने आगे कहा, "दुनिया को, देश को जागना होगा...आतंकी भेड़ियों को चेतावनी कि कश्मीरी व भारतीय न झुके थे न झुकेंगे। बदला लिया जाएगा।"