धोनी के मेसेज गुप्त अर्थ वाले होते हैं, अगर वह 2 लड़कों के बारे में बोले तो अनुचित है: ओझा
एम.एस. धोनी के 'मुझे सीएसके के युवा खिलाड़ियों में स्पार्क नहीं दिखा' बयान पर पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने कहा, "धोनी के मेसेज गुप्त अर्थ वाले होते हैं।" उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है वह इन दो युवाओं (रितुराज गायकवाड़ और एन जगदीशन) के बारे में नहीं बोल रहे थे...अगर उनके बारे में बोल रहे थे तो यह अनुचित है।"