ना मैं और ना ही आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि का असली मालिक पूरा देश है: बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में साइकलिंग करते कंपनी के मालिकाना हक को लेकर कहा है, "पतंजलि का मालिक ना मैं हूं और ना ही आचार्य बालकृष्ण हैं बल्कि पूरा देश इसका मालिक है।" उन्होंने कहा, "पतंजलि के लाखों-करोड़ों के साम्राज्य पर कुछ लोगों की बुरी नज़र है कि इतना बड़ा अनुष्ठान कैसे खड़ा हो गया।"

Load More