न आए महिला सुरक्षा का संकट, आना चाहिए 'गांव की बेटी सबकी बेटी' का भाव: यूपी सीएम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) पर राज्य के हर ज़िले में महिला सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने आगे कहा, "...कहीं भी किसी बच्ची या महिला के सामने सुरक्षा का संकट नहीं आना चाहिए...भाव आना चाहिए...'गांव की बेटी सबकी बेटी', 'गांव की बहन सबकी बहन'...।"