नाइकी से लेकर ज़ारा तक; GST दरों में कटौती से इन विदेशी ब्रैंड्स को होगा नुकसान

सरकार ने ₹2,500 तक के गारमेंट्स पर जीएसटी दर घटाकर 5% कर दी है जबकि ₹2,500 से ऊपर मिलने वाले गारमेंट्स पर जीएसटी 12% से बढ़ाकर 18% कर दिया है। इससे ज़ारा, पीवीएच कॉर्प, मार्क्स-ऐंड-स्पेंसर, गैप, अंडर आर्मर, नाइकी, एचऐंडएम, यूनिक्लो जैसी विदेशी क्लोदिंग ब्रैंड्स पर दबाव बढ़ेगा क्योंकि इनकी अधिकतर इन्वेंटरी ₹2,500 से अधिक के गारमेंट्स की होती है।

Load More