नाइजीरिया में लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला बोइंग 737 विमान, तस्वीरें आई सामने
नाइजीरिया में पोर्ट हार्कोर्ट एयरपोर्ट पर एक बोइंग 737-300 विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। एयर पीस द्वारा संचालित इस विमान में 127 यात्री सवार थे जो मुरतला मुहम्मद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरकर पोर्ट हार्कोर्ट आ रहे थे। सभी यात्री व क्रू मेंबर सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं आई है।