नोएडा के सुमित्रा अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर लगी भीषण आग, रिकॉर्ड रूम जलकर खाक
नोएडा (यूपी) के सेक्टर-35 स्थित 'सुमित्रा हॉस्पिटल' के भूतल पर बने रिकॉर्ड रूम में शुक्रवार सुबह आग लग गई। घटना के समय रिकॉर्ड रूम बंद था और वहां कोई भी मौजूद नहीं था जिससे जनहानि नहीं हुई। दमकल विभाग ने कार्रवाई कर आग पर काबू पाया और अस्पताल प्रशासन ने ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद मरीज़ों को बाहर निकाला।