नोएडा प्लांट में थ्री नैनोमीटर चिप डिज़ाइन करेगी जापान की रेनेसा: अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, जापानी सेमीकंडक्टर विनिर्माता कंपनी रेनेसा नोएडा (यूपी) स्थित अपने नए प्लांट में दुनिया के सबसे छोटे सेमीकंडक्टर थ्री नैनोमीटर चिप को डिज़ाइन करने का काम करेगी। बकौल वैष्णव, पहला मौका होगा जब भारत में थ्री नैनोमीटर (3एनएम) चिप डिज़ाइन की जाएगी। रेनेसा के सीईओ के मुताबिक, कंपनी ने भारत में 10-गुना वृद्धि की है।

Load More