निक्की की बहन कंचन ने बताया, दहेज में पिता ने क्या-क्या दिया था

ग्रेटर नोएडा (यूपी) में दहेज के लिए जलाकर मारी गई निक्की की बहन कंचन ने बताया है, "मेरी और निक्की की शादी एक ही घर में 2016 में हुई थी।" उन्होंने बताया, "हमारे पिता ने दहेज में स्कॉर्पियो टॉप मॉडल, कैश, गोल्ड और बुलेट दी थी।" निकी के ससुराल वाले फिर भी ₹36 लाख की मांग कर रहे थे।

Load More