नंगे पैर व धोती पहनकर पद्मश्री लेने पहुंचे ब्राज़ील के जोनस मज़ेट्ठी

संसद टीवी ने नंगे पैर, गले में रुद्राक्ष और धोती पहनकर पद्मश्री पुरस्कार लेने राष्ट्रपति भवन (दिल्ली) पहुंचे ब्राज़ील के जोनस मज़ेट्ठी का वीडियो X पर शेयर किया है। इसके साथ संसद टीवी ने लिखा है, "मैकेनिकल इंजीनियर मज़ेट्ठी भारतीय आध्यात्म से इतने प्रभावित हैं कि वह विश्व में वेदांत और भगवद् गीता के ज्ञान का प्रचार कर रहे हैं।"

Load More