नागपुर में बच्चों ने सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए बनाईं 3 लाख राखियां
नागपुर (महाराष्ट्र) में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए 3 लाख राखियां बनाई हैं। एक छात्र ने कहा, "जो सैनिक रक्षाबंधन पर घर नहीं जा पाते उनके लिए हम हर साल राखियां भेजते हैं।" एक छात्रा ने कहा, "बॉर्डर पर तैनात सैनिक...शहीद होकर हमारी रक्षा करते हैं। क्या हम उन्हें एक राखी नहीं भेज सकते?"